रायपुर

कांकेर बड़गांव के मेंड्रा कैंप में सर्चिंग पर निकले जवान, मुठभेड़ में एक जवान हुआ घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से नक्सली मुठभेड़ की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,नक्सली मुठभेड़ मे बड़गांव के मेंड्रा कैंप BSF178 BN से जवानों का एक दल सर्चिंग के लिए निकला था।

नक्सली मुठभेड़ दौरान से पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया। जवानों को खुदपर भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर मौके से भाग निकले। वहीं इस नक्सली मुठभेड़ में BSF का एक जवान घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है। वहीं BSF और जिला पुलिस जवान नक्सली मुठभेड़ के बाद एक बार फिर से सर्चिंग में जुट गए हैं।