CG NEWS : एक लाख का इनामी... नक्सली मिलिशिया का प्लाटून कमांड इन चीफ गिरफ्तार... गश्त के दौरान मिली सफलता
सुकमा। छत्तीसगढ़ की नक्सलवाड़ी बस्तर के सुकमा जिले में सर्च पर निकले सुरक्षा बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार सर्च पर निकली जगरगुंंडा थाना पुलिस और कोबरा ई कंपनी के हाथ हार्डकोर नक्सली सोड़ी देवा उर्फ सुनील निवासी किस्टावरम जो नक्सली संगठन मिलिशिया का प्लाटून कमांड इन चीफ है, वह लग गया है। दरअसल, 5 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस और कोबरा ई कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त पर निकली थी। इस दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास पुलिस टीम को देख एक संदिग्ध हाथ में थैला रखे भाग रहा था। टीम ने पकड़कर उसकी तलाशी ली। थैले से एक नग टिफ़िन बम, बिजली तार, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन, कोर्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री मिली।
पूछताछ में संदेही ने खुद को प्रतिबंधित नक्सली संगठन सुरपनगुड़ा आरपीसी के मिलिशिया प्लाटून कमांड इन चीफ होना बताया। आरोपी ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को कुंदेड एंबुश की घटना, जिसमें 3 जवान शहीद हुए थे उसमें वो शामिल था। इसके साथ ही कई अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा।