रायपुर के होटलों में ड्रग्स सप्लाई की आशंका... मामले में दो युवक गिरफ्तार... बड़े नेटवर्क के खुलासे के आसार
आरोपियों का किसी बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। शनिवार और रविवार को शहर के अधिकांश होटलों में युवाओं की भीड़ रहती है। पार्टियां होती हैं। इसकी आड़ में ड्रग्स माफिया सूखा नशा खपाते हैं। पिछले दिनों सिविल लाइन के न्यू शांति नगर के एक होटल से भोपाल के दो युवक चरस का सौदा करते पकड़े गए थे। कुछ दिन पहले एक युवक के पास मैक्सिको से आए मैजिक मशरूम बरामद हुआ था।