रायपुर

भेंट मुलाकात में जिनके घर सीएम ने किया भोजन, मुख्यमंत्री निवास बुलाकर किया उनका सत्कार

रायपुर। भेंट मुलाकात के दौरान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कई ग्रामीणों के घर भोजन किया। प्रदेश भर में चल रहे इस अभियान के तहत उन्होंने हर विधानसभा में किसी न किसी के घर भोजन किया। उन सभी को मुख्यमंत्री क्रमशः अपने रायपुर निवास में बुलाकर भोजन करा रहे है। रथयात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिलासपुर संभाग के ग्रामीणजनों को अपने निवास मे बुलाकर सत्कार किया और उन्हें भोजन कराया।

छत्तीसगढ़ की सुंदर अतिथि परंपरा के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले भोजन के लिए बिलासपुर संभाग से आये अतिथियों को आमंत्रित किया। वे हर टेबल में गए। उन्होंने हालचाल पूछा और कहा कि परिवार से अन्य लोगों को क्यों नहीं लाये। बच्चों को स्नेह दिया। बुजुर्गों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। कोई मेरे लिए कुर्ता लाया है। कोई मेरी पत्नी के लिए साड़ी लाया है। आप सभी का इतना प्रेम मिला है कि मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह जानना चाहा कि भेंट मुलाकात के दौरान उनके गांव में जो घोषणाएं हुईं, उन पर क्रियान्वयन की क्या स्थिति है। केरा जांजगीर चाम्पा के सरपंच लोकेश शुक्ला ने बताया कि 70 फीसदी काम हो गया है। जांजगीर-चांपा विधानसभा के ग्राम पंचायत सिवनी से आए छोटेलाल बरेठ से जब मुख्यमंत्री से मिले तो मुख्यमंत्री ने उनसे छत्तीसगढ़ी में पूछा छोटेलाल जी कौन-कौन आए हैं, छोटेलाल ने जवाब दिया, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने पूछा लइका मन ल काबर नई लाए हस, सबला बढ़िया लाए रहिते।

मस्तूरी विधानसभा से संगीता पत्रवानी अपने पूरे परिवार के साथ आज भोज पर मुख्यमंत्री निवास आई हैं, संगीता के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के नये सदस्य तीन माह के जयंत पत्रवानी को गोद में उठाया और उसे दुलार दिया। संगीता ने बताया कि आज वो बहुत खुश हैं, उन्हें मुख्यमंत्री से बात करने का अवसर मिला। संगीता ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास में खाना बहुत अच्छा बना है।

तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत खैरी से गुलाबा बाई सिंगरौली अपने पूरे परिवार के साथ आज मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास भोजन पर आईं। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा - खाना कैसा है, उन्होंने कहा- बहुत अच्छा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके यहां खाने पर आया था तो आप सभी ने बहुत अच्छा खाना खिलाया अब मेरी बारी आई है।