मुख्यमंत्री निवास पहुंचे डिप्टी सीएम सिंहदेव... सीएम ने मिठाई खिलाई... तो भावी रणनीतियों पर की चर्चा
आज निवास कार्यालय में महाराज साहब श्री टीएस सिंहदेव जी ने सौजन्य मुलाकात की।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 29, 2023
उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर हम सबने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा जी की विशेष उपस्थिति रही। pic.twitter.com/UuSyDQWv5x
यह मुलाकात महज औपचारिकता नहीं थी, बल्कि बीते चुनाव में इन दोनों नेताओं की जुगलबंदी का ही असर था, कि कांग्रेस को एक बड़ी जीत के साथ 15 सालों के बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता की कमान प्रदेश की जनता ने सौंप दिया। सही मायने में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली चुनी हुई सरकार पांच साल पहले स्थापित हुई थी। और अब एक बार फिर वही समय आ गया है, जब सत्ता की कुंजी की खींचतान पक्ष और विपक्ष के बीच होगी। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल के तेवर और डिप्टी सीएम सिंहदेव की समझ की जरुरत एक बार फिर कांग्रेस को है।