रायपुर

राजधानी की यह महिला बेच रही थी नशीली दवाएं, साथी के साथ पहुंची सलाखों के पीछे

रायपुर। राजधानी की कोतवाली पुलिस ने वीरभद्र नगर स्थित सुफी दरबार पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा।  बतादें कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थानों की पुलिस शहर में नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

तीन जुलाई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि वीरभद्र नगर स्थित सूफी दरबार के पास एक महिला सहित 2 व्यक्ति अपने पास रखे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ा। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अमीना बेगम तथा लड़के ने अपना नाम मोह. अयाज निवासी कोतवाली रायपुर बताया। पुलिस को उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में नाईट्रोसन, स्पासमों एवं अल्प्राजोलम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली। दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 210 नग नाईट्रोसन, 1080 नग अल्प्राजोलम एवं 424 नग स्पासमों कुल 1714 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया।