रायपुर

Raipur News: आज इन मार्गों से कहीं जाने की है योजना तो हो जाइए सावधान

रायपुर। आज यानी 17 फरवरी को आप किसी काम से घर से निकल रहे है तो सावधान हो जाइए। आज दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक भारतीय जनता पार्टी शहर के कई स्थानों में चक्काजाम करने वाली है। इस समय में अगर आप इन मार्गों पर जाएंगे, तो जाम में फंस जाएंगे। इसलिए इस समय में निकलने से पूर्व आप वैकल्पिक मार्ग का चयन करें। ताकि आपका सफर सुखमय और तनाव मुक्त रहें।

17 फरवरी  को भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर ने जिले के शहरी एवं देहात क्षेत्रों में दोपहर 2 से 4 तक चक्काजाम की घोषणा की है। शहरी और देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी। अतः पुलिस और जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील है कि वेवैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

शहर में इन स्थानों में होगा चक्काजाम
शहर के फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक एवं लालपुर ओवरब्रिज में चक्काजाम किया जाएगा।

देहात में यहां लग सकता है जाम
देहात क्षेत्र में बिलासपुर मार्ग में धरसीवां-चरोदा रोड, बलौदा बाजार मार्ग में सारागांव तिराहा , डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, महासमुंद मार्ग में मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास एवं राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा एवं ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है।