BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज कैसी होगी दिनचर्या, किनसे है मुलाकात... कहां देंगे सौगात, पढ़िए पूरी खबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार को राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय से उनके आज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कार्यालयीन समय में मुख्यमंत्री सचिवालय के आवश्यक कार्यों का निपटारा करेंगे, जिसके बाद दोपहर करीब 2.20 बजे अपने निवास से प्रस्थान कर नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिनभर रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में ही हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा शेष समय में शासकीय कार्यों का निपटान के साथ ही आवश्यक गोपनीय बैठकों को पूरा करेंगे। बता दें कि आज से नेताजी सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल का शुभारंभ होने जा रहा है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री 2.30 बजे से 3.45 तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान 'श्री अन्न' से निर्मित उत्पादों और निर्माण विधि का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास लौट आएंगे।
गौरतलब है कि शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। आज इसी विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्रकार कॉलोनी 'मीडिया सिटी' में नवनिर्मित शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देर शाम 7.30 बजे मीडिया सिटी पहुंचेंगे, जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।