रायपुर

BIG NEWS : कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के कुलसचिव आनंद शंकर हटाए गए... खरोरा के सहायक प्राध्यापक ओझा को सौंपी गई जिम्मेदारी

रायपुर। पिछले दिनों अवमानना के केस में बिलासपुर हाईकोर्ट ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा को नोटिस जारी किया था, इसके बाद अब राज्य सरकार ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर को विश्वविद्यालय से ही हटाने का आदेश जारी कर दिया है। उनकी जगह पर खरोरा शासकीय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर ओझा को पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने आनंद शंकर बहादुर की छुट्टी हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस के ठीक बाद की है। विश्वविद्यालय में कार्यरत 23 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। जिसके बावजूद कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से पृथक कर दिया गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में न्यायालय की अवमानना की याचिका दाखिल की थी। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कुलपति बलदेव भाई शर्मा और कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर को नोटिस जारी किया है।

आनंद शंकर बहादुर को रजिस्ट्रार पद से हटाने के बाद उन्हें आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय के पद पर पदस्थ किया गया है। आनंद शंकर बहादुर दुर्ग जिले के चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थे। राज्य सरकार ने उन्हें 9 जून साल 2019 को प्रतिनियुक्ति पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया था।