ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ईडी अफसरों और कांग्रेस नेताओं में हुई तीखी बहस
रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ में आज ईडी ने 8 कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। कोल मायनिंग और मनी लॉड्रिंग के केस में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी ईडी ने कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया तक को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से श्रीमती चौरसिया निलंबित हैं और जेल में कैद हैं।
छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष, विधायक और संसदीय सचिव समेत कई वरिष्ठ नेताओं के घर ईडी जांच पड़ताल कर रही है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और ईडी अफसर के बीच विवाद भी हुआ।
आज ईडी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता, विधायक और संसदीय सचिव सहित कुल 8 लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस कार्रवाई को लेकर जहां कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इसे साजिश करार दिया है, तो जिन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी गई है, उनके समर्थकों ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
भिलाई में विधायक देवेन्द्र यादव के निवास के सामने बड़ी तादाद में समर्थक जुटे हुए हैं और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, तो रायपुर में विधायक, महापौर सहित प्रदेश कांग्रेस संगठन के नेतागण ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।