रायपुर

इस बीमारी के नाम पर देश भर में की लाखों की ठगी, पहुंचे सलाखों के पीछे

रायपुर। सफेद दाग बीमारी के इलाज के नाम पर देशभर में लोगों को अपना शिकार बनाने वाले तीन आरोपी को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी मूलतः राजस्थान के निवासी है। इन्हें तेलंगाना के मनचिरियान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने राजधानी में कई लोगों को अपना शिकार बनाया। एक पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने  इन आरोपियों को धरदबोचा।

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि द्वारिका विहार कालोनी दलदल सिवनी निवासी भूपेंद्र  वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी, उसे सफेद दाग वाली बीमारी है। उसे अपने परिचित अनिल तिवारी से डा. रहमान मलिक का नंबर मिला। 4 जनवरी 2023 को उनसे डा रहमान मलिक से संपर्क किया।  उसे एक लाख रुपये लिए और दवाईयां बताने की बात कहीं। पैसे लेने के बाद उनसे किसी अन्य बीमारी की दवा लिख दी। आरोपी एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर एसपी द्वारा गठित जांच टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने अपने जांच की शुरुआत अनिल तिवारी से की। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया। नंबर से लिंक बैंक खातों की जांच-पड़ताल कर आरोपी को तेलंगाना में लोकेट किया।

जिस पर पुलिस की एक टीम को तेलंगाना रवाना किया गया।  टीम के सदस्यों ने तेलंगाना के करीम नगर, इंदाराम एवं मनचिरियान में लगातार पतासाजी करते हुए आरोपी को मनचिरियान तेलंगाना से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उस्मान उर्फ डॉ. रहमान मलिक होना बताया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी सोनू मोहम्मद एवं अख्तर निवासी राजस्थान के साथ मिलकर ठगी करने और सफेद दाग बीमारी का ईलाज के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते की बात कबूल की। जिस पर टीम ने आरोपी सोनू मोहम्मद एवं अख्तर को भी गिरफ्तार किया गया।