EVM नहीं है भरोसे के लायक... बैलेट पेपर से चुनाव कराने हमारी मांग... सीएम भूपेश ने रखी बात

बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की हमारी मांग है लेकिन वे (केंद्र) इसे नहीं मानेंगे। बैलेट पेपर में क्या है, वो दिखता है मगर EVM में कुछ नहीं दिखता। लोगों को अब EVM पर भरोसा नहीं रहा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/KZ5iMxck6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि EVM तकनीक भले ही समय की बचत के लिए उपयोगी है, पर सही मायने में भरोसे के लायक नहीं है। जबकि बैलेट पेपर में किसी तरह की छेड़खानी, बदलाव या चीटिंग नहीं की जा सकती, लिहाजा बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना चाहिए।