रायपुर

प्रियंका ने फिर सीएम बघेल की तारीफ में गढ़े कसीदे... कहा, छत्तीसगढ़ की शान देशभर में फैल रही

रायपुर। राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ देश के नक्शे पर एक उभरता सितारा था, लेकिन बीते डेढ़ दशक से छत्तीसगढ़ वो चमकता सितारा बना हुआ है, जिसकी चमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते चार साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से जिस तरह के फैसले लिए हैं, उससे ना केवल कांग्रेस पार्टी के नेता, बल्कि केंद्र सरकार भी अभिभूत है।
 
आज कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कांग्रेस सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही सरकार, उनके फैसलों और प्रदेश की जनता के हित में लिए गए निर्णयों की जमकर सराहना की। सीएम बघेल की तारीफ में प्रियंका वाड्रा ने कसीदे भी गढ़े। 
 

कांग्रेस सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने में कमी नहीं की। उनका हमला छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे ईडी की छापामार कार्रवाई को लेकर था। इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ की शान देशभर में फैल रही है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इस वजह से ही छत्तीसगढ़ में ईडी का खौफ फैलाया जा रहा है, लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।