रायपुर

स्कूली छात्राओं ने जाना ’’अभिव्यक्ति एप’’, मोबाइल में किया डाउनलोड

रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा डा. राममनोहर लोहिया शासकीय उच्चतर विद्यालय में विभिन्न अपराधों, महिला विरूद्ध अपराधों तथा नैतिक मूल्यों के विषय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू चंचल तिवारी के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की टीम द्वारा संतोषी नगर रायपुर स्थित डा.. राममनोहर लोहिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल वंदना ओझा से मुलाकात कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे से संबंधित अपराध, पोक्सो एक्ट, साईबर सुरक्षा, मानवीय नैतिक शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर द्वारा छात्र-छात्राओं को हेल्पलाईन नंबर 1930, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों तथा महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों के संबंध में भी जानकारी देते हुए पुलिस विभाग द्वारा संचालित रक्षा टीम का शासकीय मोबाईल नम्बर 9479190167 भी नोट कराया गया।  

इसके साथ ही ’’अभिव्यक्ति एप’’ के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को ’’अभिव्यक्ति एप’’ भी उनके मोबाईल फोन में डाउनलोड कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस विभाग से रक्षा टीम में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी एवं विद्यालय के प्रिंसिपल वंदना ओझा एवं शिक्षक/शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्राये उपस्थित रहें।