होली को लेकर शहर में पुलिस ने की पेट्रोलिंग
रायपुर। त्योहारी सीजन को लेकर शहर में शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने होली के दिन शहर भर में पेट्रोलिंग की। एसपी के निर्देश पर सभी थाना के प्रभारी, एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित थाना, यातायात पुलिस एवं अन्य बलों ने होली लेकर शहर में सघन पेट्रोलिंग की। आईटीएमएस के कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम पूरे शहर में लगातार नजर की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा 60 से अधिक फिक्स पाईंट लगाकर दोपहिया वाहन में 3 सवारी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर ऐसे लोगों के वाहनों को जब्त किया जा रहा है। आम सड़कों पर उपद्रव करने वालों शरारती तत्वों की भी चेकिंग की जा रही है। थाना आमानाका क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों से 1 नग बटनदार चाकू जब्त किया गया है।
रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव मुस्तैद व तत्पर है। रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि होली उत्सव को शांति पूर्वक मनाते हुये रायपुर पुलिस का सहयोग करें एवं किसी प्रकार की घटना होने पर घटना की सूचना तत्काल रायपुर पुलिस को देवें।