रायपुर

बलवाः खेत की बाड़ी का ताला तोड़ रहे थे कुछ युवक मना किया तो मालिक की कर दी पिटाई

रायपुर। राजधानी पुलिस ने होली के दिन तिल्दा-नेवरा में बलवा और हत्या के प्रयास के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। सभी ने ग्राम बरतोरी में किसान प्रविन्द्र वर्मा के खेत से लगी बाड़ी का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। मना करने पर सभी ने एक राय होकर पीड़ित की पिटाई कर दी। 
 
पुलिस ने बताया कि प्रविन्द्र वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 6 मार्च को उनके बड़े पिताजी ने उसके पिता रुपेंद्र वर्मा को सूचना दी कि कुछ लोग कोनारी खार में खेत से लगी उनकी बाड़ी का ताला तोड़ रहे है। सूचना पर वह अपने भाई और पिताजी के साथ मौके पर पहुंचा। इन लोगों को आता देख सभी वहां से भागने लगे। तब प्रविन्द्र ने दौड़ाकर एक लड़के को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम नागेन्द्र राजपूत बताया। पूछने पर उसने अपने साथियों के नाम क्रमशः संदीप धीवर, विनय धीवर, विशाल वस्त्रकार, मोहित यादव, मोहित धीवर, चन्द्रसेन उर्फ कोमल राजपूत, खिलेन्द्र बंधवारे बताया। 
 
उस लड़के द्वारा बताए गए नामों को प्रार्थी ने डायरी में नोट करना शुरू किया तो उसके अन्य साथी मौके पर पहुंच गए और हमारे दोस्त को क्यों पकड़ा है कहकर मारपीट, गालीगलौज करने लगे। विवाद  बढ़ने पर सभी ने प्रार्थी, उसके भाई औऱ पिता की लाठी- डंडे से पिटाई कर दी। जिससे प्रार्थी एवं प्रार्थी के भाई दुर्गेश वर्मा, पिताजी रूपेन्द्र वर्मा को चोटे आई। 
 
घटना के बाद आरोपीगण वहां से भाग गए। प्रार्थी ने डॉयल 112 वाहन को बुलवाकर उपचार कराने के लिए सीएचसी तिल्दा नेवरा आकर भर्ती हुए। उपचार के बाद प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। 
 
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब लाठी डंडा, चाकू, कप़डे की जप्ती बनाई।  कार्यवाही के दौरान धमकी देकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुँचाना पाया गया। जिस पर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया। एक अन्य फरार आरोपी खिलेन्द्र बंधवारे की तलाश जारी है। 

ये हुए गिरफ्तार
नोगेन्द्र राजपूत (22) बरतोरी तिल्दा नेवरा, संदीप धीवर (26) बरतोरी, तिल्दा-नेवरा, विनय धीवर (24) बरतोरी तिल्दा नेवरा, विशाल वस्त्रकार (21) बरतोरी तिल्दा-नेवरा, मोहित यादव (22) बरतोरी तिल्दा नेवरा, मोहित धीवर (24) बरतोरी तिल्दा नेवरा, चन्द्रसेन उर्फ कोमल राजपूत (21) बरतोरी तिल्दा नेवरा के साथ दो नाबालिग शामिल है।