रायपुर

मैंने 5 लाख की रिश्वत नहीं दी, तो मुझे पिस्टल लायसेंस नहीं मिला... सदन में विधायक प्रमोद शर्मा ने तरेरी आंखे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज सातवीं बैठक शुरु हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को देर शाम तक सदन की कार्रवाई चलती रही। सदन में अंतिम वक्ता के तौर पर अपनी बातें रखने वाले छजकां के सदस्य प्रमोद शर्मा ने सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप मढ़े। विधायक प्रमोद शर्मा ने तो यह तक कह दिया कि 'चुड़ैल भी सात घर छोड़कर चलती है', लेकिन इस सरकार में तो इतना भी नहीं है। 

विधायक प्रमोद शर्मा ने अपना ही उदाहरण पेश करते हुए कहा कि 'पिछले सत्र के दौरान मैंने सदन में चिल्ला—चिल्लाकर कहा था कि मुझे पिस्टल का लायसेंस दिया जाए। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि चुड़ैल भी सात घर छोड़कर चलती है, पर विधायक जैसे के लिए 5 लाख की डिमांड हुई। चूंकि मैंने 5 लाख रुपए नहीं दिए, तो मुझे पिस्टल का लायसेंस नहीं दिया गया।' विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ नजर करते हुए कहा कि यहां सरकार कहां चल रही है, यहां केवल दुकान चल रही है, भ्रष्टाचार की दुकान चल रही है, जिसमें आप पूरे के पूरे लिप्त हैं।
 
 

सदन में बजट के आय—व्यय पर हो रही चर्चा के दौरान विधायक प्रमोद शर्मा ने जब अपनी बातों को रखा, तो सदन में कुछ समय के लिए 'पिन ड्राप साइलेंट' का माहौल था। विधायक शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ वास्तव में हिन्दुस्तान के लिए मॉडल बन गया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि यह मॉडल, भ्रष्टाचार का मॉडल है।