रायपुर

बूढ़ातालाब में अब 100 से अधिक लोग नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन

रायपुर। धरना प्रदर्शन के चलते बूढ़ातालाब धरना स्थल के पास आए दिन लगने वाले जाम से परेशान लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। धरना स्थल को अब नवा रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि बूढ़ातालाब में केवल 100 की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके लिए भी उन्हें शासन से अनुमति लेनी होगी।

शासन ने नवा रायपुर में राज्योत्सव मैदान के सामने नया धरना स्थल निर्धारित किया हैं। इस आदेश को लेकर रायपुर जिला प्रशासन का कहना है, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सराफा एसोसिएशन और स्थानीय पार्षद सहित आमजनो ने भी बूढ़ा तालाब धरना स्थल को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की थी, उनका कहना था, यहां भीड़ बढ़ने की वजह से लोगों को असुविधा हो रही है, जिसके बाद इन सभी परेशानियों को देखते हुए धरना स्थल को स्थानांतरित करने का ये फैसला लिया गया हैं।