इस युवा प्लेयर ने एक ही पारी में लिए सभी 10 विकेट
डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं भारत में इस वक्त सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इस बीच एक स्टार युवा प्लेयर ने मैच के दौरान एक ही पारी में सभी 10 विकेट ले लिए हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अंशुल कंबोज हैं।
अंशुल कंबोज ने हरियाणा के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है। लाहली में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए हैं। रणजी ट्रॉफी में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। उनसे पहले दो अन्य गेंदबाज भी ऐसा कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने भी ऐसा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.
रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा 1985-86 के सीजन में हुआ था। वहीं सबसे पहली बार 1956-57 के सीजन में ऐसा देखने को मिला था। प्रेमंगसु मोहन चटर्जी और प्रदीप सुंदरम ने रणजी में ऐसा कारनामा किया है। प्रेमंगसु मोहन चटर्जी ने 1956-57 और प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 में ऐसा किया था। चटर्जी ने बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए ये कारनामा पहली बार किया था। इसके अलावा 38 साल पहले प्रदीप सुंदरम ने राजस्थान के लिए ऐसा किया था।