डूबते करियर को बचाने पृथ्वी शॉ ने उठाया ये बड़ा कदम, क्या टीम इंडिया में कर पाएंगे वापसी
पृथ्वी शॉ : दाएं हाथ के युवा बैटर पृथ्वी शॉ अब नई टीम के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में हैं. घरेलू क्रिकेट में वो मुंबई टीम का साथ छोड़ने जा रहे हैं.
पृथ्वी शॉ : पृथ्वी शॉ इस वक्त चर्चा में हैं. ये वही खिलाड़ी है, जिसे कभी भविष्य का सितारा माना गया था, लेकिन उनका करियर पटरी से उतर गया. इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 को खेला था. अपने डूबते करियर को बचाने के लिए अब ये खिलाड़ी एक नई शुरुआत करने जा रहा है. रणजी ट्रॉफी में दरकिनार किए जाने और आईपीएल में मौके न मिलने के बाद अब पृथ्वी ने नई टीम के साथ करियर की अगली पारी खेलने का मन बना लिया है.
साल 2021 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ने का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 2 से 3 और राज्यों की टीम से खेलने का ऑफर मिला है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘पृथ्वी शॉ ने हमसे एनओसी मांगी है और हम जल्द ही इस पर फैसला करने वाले हैं.’
दाएं हाथ के स्टार बैटर पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को एक ईमेल भेजकर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मांगा है. अपने मेल में उन्होंने लिखा ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने हमेशा मुझे समर्थन दिया और मौके दिए, लेकिन अब मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक नई टीम से खेलने का मौका मिला है. मुझे भरोसा है कि यह मेरे विकास और सफलता के लिए जरूरी है. कृपया मुझे NOC जारी करें, ताकि मैं नई टीम के लिए खेल सकूं.’
पृथ्वी शॉ का मुंबई टीम के लिए प्रदर्शन किसी सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने साल 2017 में रणजी डेब्यू किया और तमिलनाडु के खिलाफ शतक जमाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 2022-23 रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रनों की ऐतिहासिक पारी, जो मुंबई क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 के 8 मैचों में 827 रन किए, उनका औसत 165.40 और स्ट्राइक रेट 138.62 का रहा था. अब तक लिस्ट ए की 65 पारियों में उनके नाम 55.7 की औसत से 3,399 रन हैं.