खेल

पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने को लेकर तेंदुलकर ने उठाया बड़ा कदम, बीसीसीआई और ईसीबी से की बात

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बरकरार रखने के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात की है। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इसी दौरे पर इस ट्रॉफी का नाम बदलने वाला था और पटौदी ट्रॉफी को रिटायर कर सचिन-एंडरसन ट्रॉफी किया जाना था।

इस कदम की जमकर आलोचना हुई और इसे देखते हुए पटौदी ट्रॉफी का नाम न बदलने की बात को टाल दिया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन ने बीसीसीआई और ईसीबी से बात करते हुए अपील की है कि पटौदी ट्रॉफी का नाम नहीं बदला जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, अपील के बाद इस ट्रॉफी का नाम नहीं बदल जाएगा। ईसीबी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "हां, भारत और इंग्लैंड सीरीज को पटौदी के नाम से ही जाना जाएगा।"

इस ट्रॉफी का नाम इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था। दोनों ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। मार्च में पटौदी परिवार को लिखा था कि वह अब इस ट्रॉफी का रिटायर करना चाहते हैं और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर इसका नाम रखना चाहते हैं।