खेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025: केकेआर और आरसीबी के मैच पर संकट के बादल

डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच आज यानी 22 मार्च यानी से शुरू हो रहा है। लीग का यह 18वां सीजन है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, कोलकाता से एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे फैंस की टेंशन बढ़ गई है। आईपीएल 2025 के पहले मैच के दिन कोलकाता के मौसम का हाल कुछ ठीक नहीं है।

मौसम विभाग की तरफ से कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में ओपनिंग मैच में ही बारिश की संभावना बन रही है। 18वें सीजन के ओपनिंग मैच में अगर बारिश होती है तो फिर फैंस का मजा किरकिरा होना तय है। ऐसे में आइए जानते हैं अगर बारिश के कारण केकेआर और आरसीबी का मुकाबला रद्द हो जाता है तो आईपीएल के क्या-क्या नियम हैं।