खेल

BREAKING NEWS : भारत के खाते में एक और गोल्ड... निकहत ने भी जमाया गोल्डन पंच... लगातार दूसरे दिन महिला मुक्केबाजों ने किया कमाल

दिल्ली। भारत की निकहत ज़रीन ने 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग में दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को 5-0 से हराकर रविवार को एक और इतिहास लिख दिया। इसके साथ ही निकहत ने दूसरी बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता। रैफरी ने जब इस फायनल मुकाबले के बाद नतीजा सुनाया, तो उसके बाद निकहत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। 

निकहत की जीत के बाद फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरु कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत पर महिला मुक्केबाज निकहत के साथ ही एक बार फिर नीतू घंघास को गोल्डन पंच जमाने के लिए बधाई दी है, तो भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है। 

देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ने बकायदा निकहत के उस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें रैफरी ने नतीजा सुनाए जाने के बाद निकहत का हाथ उठाया और उसे विजेता घोषित किया। आनंद महिन्द्रा ने इस जीत के लिए अपने साथ ही देश की ओर से शानदार प्रदर्शन और गोल्ड जीतने के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।