भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। WTC फाइनल में टीम इंडिया ने जहां निराश कर दिया था, तो अब एशियन क्रिकेट काउंसिल वूमन इमरर्जिंग टीम्स कप के फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों ने बांग्लादेश को पटखनी दी है। इस फाइनल मुकाबले को जीतकर भारत की बेटियां चैम्पियन बन गई हैं।
इंडिया ए महिला टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 127/7 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश ए महिला टीम 19.2 ओवर में महज 96 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की। यह फाइनल मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के मिशन रोड ग्राउंड में मौजूद मोंग कोक में खेला गया।
वृंदा और कनिका का चमका बल्ला
इंडिया ए महिला टीम ने ने पहले खेलते हुए दिनेश वृंदा के 36, और कनिका आहूजा के 30 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान श्वेता सेहरावत (13) और विकेटकीपर बैटर यू चेत्री (22) ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने 5.4 ओवर में 28 रन जोड़े थे। इसके बाद इंडिया ए महिला टीम की बैटर्स ने टुकड़ों में अच्छी पार्टनरशिप की। बांग्लादेश ए महिला टीम की ओर से नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट लिए। वहीं राबिया खान और संजीदा अख्तर मेघला को 1-1 सफलता मिली।