खेल

राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के विजेता बने अक्षदीप सिंह और प्रियंका

नईदिल्ली। राष्ट्रीय रेस वॉकिंग (पैदल चाल) चैंपियनशिप जीतने पर रेस वॉकर्स अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। इसके अलावा मोदी ने उन्हें उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
साई मीडिया के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा,

“बधाई अक्षदीप और प्रियंका गोस्वामी। आपके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

अक्षदीप सिंह ने राष्टीय पैदल चाल चैंपियनशिप में 20 किमी स्पर्धा में पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकार्ड कायल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ इस साल की विश्व चैंपियनशिप और 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। पंजाब के 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 1 घंटा 19 मिनट और 55 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। पिछला रिकार्ड संदीप कुमार के नाम एक घंटा 20 मिनट 16 सेकंड का था।