खेल

GOOD NEWS : टीम इंडिया ने रच दिया नया इतिहास... क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर 1 पर भारत, इतिहास में पहली बार

खेल डेस्क। भारत के लिए आज एक और गौरवशाली दिन है। टीम इंडिया ने क्रिकेट में खुद को लगातार साबित किया है। विश्व की धाकड़ टीमों को घरेलू मैदान के साथ ही विदेशी धरती पर भी पस्त और परास्त करने का साहस दिखाया है। लेकिन आज भारतीय क्रिकेट टीम ने जो हासिल किया है, इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। जी हां, ICC ने बुधवार को रैंकिंग अपडेट जारी किया है, जिसमें टीम इंडिया टेस्ट में भी अब नंबर 1 के पायदान पर आ गई है। 

भारत के लिए यह इसलिए ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले भारत को नंबर 1 की रैंकिंग नहीं मिली थी। दूसरी बड़ी बात यह है कि इस समय टीम इंडिया टी—20, वन—डे में पहले पायदान पर बनी हुई है, उस पर अब टेस्ट क्रिकेट में भी पहले पायदान पर आ गई है। यानी कि टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर 1 के पायदान पर है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। 

भारत में क्रिकेटरों की संख्या में जहां इजाफा होता जा रहा है, तो क्रिकेट प्रेमियों की संख्या में भी गुणोत्तर वृद्धि हो रही है। टीम इंडिया में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों में जैसा जोश और जज्बा खेल के मैदान में नजर आ रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का भविष्य काफी उज्जवल है। आने वाले दिनों में और भी चमत्कारिक खिलाड़ियों से टीम इंडिया भरी रहेगी।