भारत—पाक क्रिकेट संग्राम की बदली तारीख... 15 अक्टूबर को होने वाली थी टक्कर... जानिए अब कब होगा महामुकाबला
इस मामले को लेकर बीसीसीआई ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले के लिए अब 14 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मैच के साथ-साथ 8 अन्य मैचों की भी तारीख में बदलाव किए हैं।
इन मैचों में हुआ बदलाव –
— इंग्लैंड vs बांग्लादेश, 10 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे से
— पाकिस्तान vs श्रीलंका, 10 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से
— ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, 12 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से
— न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेश, 13 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से
— भारत Vs पाकिस्तान – 14 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से
— इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, 15 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से
— ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, 11 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से
— इंग्लैंड vs पाकिस्तान, 11 नवंबर को दोपहर 2 बजे से
— भारत vs नीदरलैंड्स, 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे से