खेल

पहले घोषित टीम में आउट थे गिल... सिर्फ 9 मिनट में प्रशंसकों का शुभमन हुआ दिल... ऐसे सुधारी गई गलती

एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। मगर यहां भारतीय टीम के ऐलान के वक्त सबसे बड़ी गलती ब्रॉडकास्टर ने ही कर दी।

ब्रॉडकास्टर ने सोमवार दोपहर 1.26 बजे भारतीय टीम के ऐलान की जानकारी दी। मगर यहां उन्होंने एक गलती यह कर दी कि शुभमन गिल को स्क्वॉड से बाहर कर दिया। तब तक लगभग सभी जगह यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी। मगर ब्रॉडकास्टर ने थोड़ी देर में ही अपनी गलती सुधार ली।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। सभी को एशिया कप की टीम में चुना गया है। रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि वेस्टइंडीज में आखिरी 2 वनडे के लिए कमान संभालने हार्दिक पंड्या टीम के उप कप्तान रहेंगे।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया...

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप विकेटकीपर- संजू सैमसन।