खेल

CRICKET : टीम इंडिया ने जीत के सिलसिले को रखा बरकरार... बॉर्डर—गॉवस्कर टेस्ट सीरिज भारत के नाम... दो टेस्ट अब भी हैं बाकी

दिल्ली। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर—गॉवस्कर ट्राफी टेस्ट सीरिज का दूसरा मुकाबला टीएम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस तरह से टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही BGT पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया।

टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा ने आज तीसरे दिन जो चमत्कार दिखाया, उसकी बदौलत भारतीय टीम ने यह शानदार जीत हासिल की है। कुल मिलाकर जडेजा ही भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। यह जडेजा का टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी, इसलिए भारत को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली।