खेल

एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान में कल... भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से... श्रीलंका में अंजाम

एशिया कप 2023 सीजन का आगाज कल (30 अगस्त) को पाकिस्तान के मुल्तान में होने वाला है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसे में इसका आगाज पाकिस्तान में जरूर होगा, लेकिन भारतीय टीम खिताब जीतकर टूर्नामेंट को श्रीलंका में खत्म कर सकती है।

इस बार यदि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतती है, तो 4 साल बाद फिर एशिया कप में टीम की बादशाहत फिर कायम होगी। एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम ने पिछला खिताब 2018 में जीता था।

अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है। पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी।

इस बार एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। मगर यहां बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम कहीं भी अपने मुकाबले खेले, उससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसका अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है। एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 वनडे मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को 5 बार जीत मिली है।