खेल

19वें एशियाई खेलों में भारत को 100 से अधिक पदक... प्रधानमंत्री मोदी और अनुराग सिंह ठाकुर ने किया ट्वीट

नईदिल्ली। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत की पदकों की संख्या 100 से अधिक होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एथलीटों को ट्वीट कर बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि एशियाई खेलों में हमारे एथलीटों द्वारा 100 पदकों का पड़ाव पार कर लेने पर पूरा देश रोमांचित हो उठा है। प्रधानमंत्री 10 अक्टूबर को भारतीय दल का आतिथ्य करेंगे और दल से बातचीत करेंगे।

श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया हैः

 

केंद्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की ओर से सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं।” वे भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों के 72 वर्षों के इतिहास में हमारे एथलीटों ने इस बार कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई नए एशियाई रिकॉर्ड भी स्थापित किए हैं। एथलेटिक्स में 29 मैडल और निशानेबाजी में 22 पदक जीतकर नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से ही भारत द्वारा 100 से अधिक पदक जीतना सुनिश्चित हुआ है। मैं इन एशियाई खेलों में इतिहास रचने के लिए सभी खिलाड़ियों को सलाम करता हूं।