खेल

तीसरा टेस्ट तीन दिन में समाप्त... टीम इंडिया की शर्मनाक हार...पहले पायदान के लिए चौथा टेस्ट जीतना जरूरी

बॉर्डर—गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया, जिसमें कंगारूओं ने अपनी पिछली दो हार का बदला लेते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। हालांकि टीम इंडिया के पास 2—1 की अजेय बढ़त है और चौथा टेस्ट अभी बाकी है, जो अहमदाबाद में 9 मार्च से 13 मार्च तक खेला जाना है। 

बता दें कि इंदौर में टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी का फैसला किया और महज 109 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 197 रन बनाकर पहली पारी में 88 रनों से आगे था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी शुरु की, लेकिन कंगारुओं को सिर्फ 76 का लक्ष्य देकर दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ​ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। 
 

इसके जवाब में कंगारुओं ने तीसरे दिन महज 76 मिनट का समय दिया और 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच में जिस उत्साह के साथ प्रदर्शन किया था, उसे लेकर काफी उम्मीदें थी, जिस पर पानी फिर गया। 
 

अब टीम इंडिया के पास एक और टेस्ट बाकी है, जिसमें जीत का लक्ष्य लेकर भारतीय टीम को उतरना होगा, तब कहीं जाकर टेस्ट रैंकिंग में भारत को पहला स्थान हासिल होगा। यदि टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाती है, तो फिर न्यूजीलैंड—श्रीलंका सीरिज का इंतजार करना पड़ेगा।