खेल

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कंगारूओं का बल्ला चमका... पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 255 रन

अहमदाबाद। गुरुवार 9 मार्च से बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला भारत—ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो उनके लिए सही भी साबित हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने आज दिन का मैच समाप्त होने से पहले 4 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। 

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। गुरुवार को स्टंप्स के बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा (104* रन) ने 14वां टेस्ट शतक जमाया, जबकि कैमरून ग्रीन 49 रन पर नाबाद लौटे।
 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, स्टीव स्मिथ 38 रन, मार्नस लाबुशेन 3 और ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

तीन अर्धशतकीय साझेदारियां 

 
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार शुरुआत में टॉप-मिडिल ऑर्डर पर पनपी साझेदारियों का अहम योगदान रहा। ख्वाजा के अलावा उसका कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका, लेकिन ख्वाजा ने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने ओपनर ट्रेविस हेड (32 रन) के साथ 61 रन, स्टीव स्मिथ (38 रन) के साथ 79 रन और कैमरून ग्रीन (49 रन नाबाद) के साथ नाबाद 85 रन जोड़े हैं।