खेल

CRICKET : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारतीय शेरों की दहाड़... विशाल स्कोर खड़े करने के बाद भी... कंगारू गेंदबाजों के छूट रहे पसीने

अहमदाबाद। बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआती पहले दो दिनों में उन्होंने भारत के सामने 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 
 
 
ऑस्ट्रेलिया के इस विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय शेरों ने भी शानदार शुरुआत की है। पहले सेशन के ब्रेक से पहले टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। आज खेल का तीसरा दिन है। टीम इंडिया आज पूरा दिन विकेट को संभालते हुए आगे बढ़ते रहने और स्कोर को चेस करने की कोशिश की रणनी​ति के साथ मैदान पर नजर आ रही है। 
 
 

पहले सेशन में शुभमन गिल ने अपनी हॉफ सेंचुरी कर ली है, तो 35 रनों का योगदान देकर कप्तान रोहित शर्मा पेवेलियन लौट चुके हैं। इसके साथ ही रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। उनके 17 हजार इंटरनेशनल रन भी हो चुके हैं। 17 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वे छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। फिलहाल क्रीज पर गिल और पुजारा जमे हुए हैं और कंगारू गेंदबाजों के माथे पर पसीने छूट रहे हैं।