CRICKET : नर्वस खेल से उबरे कोहली... अहमदाबाद में खेली विराट पारी... टीम इंडिया का लगा दूसरा शतक
2023-03-12 01:12 PM
369
अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 412 बना लिए हैं। शुभमन गिल के बाद विराट कोहली ने भी शतक जड़ दिया है। लंबे अंतराल के बाद विराट की हॉफ सेंचुरी के बाद टीम इंडिया और कोहली के प्रशंसकों को उनसे विराट पारी की उम्मीद थी, जिस पर विराट कोहली खरे उतरे हैं।
विदित है कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट 9 मार्च से शुरु हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भारत के सामने 480 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल और विराट के शतक के बूते 400 रनों को पार कर लिया है। टीम इंडिया के हाथ में अभी भी 5 विकेट हैं और खेल पूरा होने में एक दिन का समय भी शेष है।
जीत तय कर सकती है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए हैं। भारत की पहली पारी अभी भी जारी है और पांच विकेट हाथ में हैं। विराट शतक जड़कर अभी भी क्रीम पर टिके हुए हैं। यदि विराट 480 रनों को पार करने के बाद भी टिके रहते हैं और पहली पारी खेलते हुए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने नया लक्ष्य रख देती है, तो भारत के पास दूसरी पारी खेलने का मौका रहेगा और टीम इंडिया जीत के लक्ष्य को पूरा कर सकती है।