अहमदाबाद। बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट का आज चौथा दिन है। टीम इंडिया ने पांच विकेट हाथ में रहते ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर को पार कर लिया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 150 रन के करीब पहुंच चुके हैं और दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
शनिवार को खेल के तीसरे दिन मैदान पर उतरे विराट कोहली ने लंबे समय के बाद हॉफ सेंचुरी लगाई, तो टीम इंडिया में एक नए जोश का संचार हो गया, इसके बाद आज विराट ने शतक जड़कर एक बार फिर अपने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। सभी की निगाह और उम्मीद अब विराट के दोहरे शतक की राह देख रही हैं।
इससे पहले शुभमन गिल ने टीम इंडिया को ओपनिंग से ही मजबूत बनाए रखा और शानदार शतक जड़ते हुए 128 रनों का योगदान दिया। गिल के साथ साझेदारी करने उतरे विराट कोहली अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अपना 75 वां शतक जड़ चुके हैं और अब दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट को जीतना बेहद जरुरी है। यदि टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में पहले पायदान पर आ जाएगी और विश्व कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा। यदि यह टेस्ट हाथ से फिसल गया, तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड—श्रीलंका सीरिज का इंतजार करना पड़ेगा।