186 रनों की विराट पारी खेल... दोहरे शतक से चूके कोहली... टीम इंडिया ने ली 91 रनों की बढ़त
2023-03-12 04:45 PM
645
अहमदाबाद। बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 186 रन बनाए। दोहरे शतक से महज 14 रन पहले विराट ने मर्फी की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि शुभमन गिल 128, विराट कोहली 186 और अक्षर पटेल के 79 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के स्कोर को पार कर लिया, बल्कि 91 रनों की बढ़त भी बना ली है।
इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरु होगी, जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों को चमत्कार करना होगा। भारतीय गेंदबाज जितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटाएंगे, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टेस्ट जीतने में उतनी ही आसानी होगी।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पीच को गेंदबाजों के लिए अनुकुल नहीं माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की पहली पारी में यह देखा भी गया है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 480 रन बनाए, तो जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बना लिए हैं। इस तरह से चार दिनों के अब तक हुए खेल में 1051 रन बन चुके हैं। हालांकि पांचवें विकेट के बाद दोनों ही टीमों के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए।