मुंबई। शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 35 ओवर में ही ढेर हो गई। हालांकि इन ओवरों में कंगारू बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्च का बल्ला आज चमकर चमका और उन्होंने 65 गेंदों पर 81 रनों की धुंआधार पारी खेली।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 189 रनों का टारगेट दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिशेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला। शुरुआती झटके के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का रन रेट नहीं गिरा। यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने टीम को संभाला। दोनों ने 9 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार पहुंच दिया। दोनों के बीच 63 बॉल पर 72 रनों की साझेदारी हुई।