छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दूरस्थ इलाकों के लोगों को मिलेगा लाभ
रायपुर। पिछले कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। वैश्विक बाजारों में तेल की मांग और आपूर्ति में होने वाले बदलाव का असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ता है। हालांकि, बीते एक हफ्ते में कच्चे तेल की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं, और फिलहाल इसका भाव करीब 69 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है।
तेल कंपनियों ने दूरदराज के स्थानों के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा फैसला लिया है। दूर-दराज के ये वो स्थान हैं जो तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर हैं। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर इसका असर होगा। बस्तर के कुछ इलाकों में इससे पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा।
बीजापुर – पेट्रोल- 2.70 डीजल- 2.60
बौलाडीला – पेट्रोल-2.50 डीजल- 2.41
कटेकल्याण – पेट्रोल 2.46 डीजल – 2.36
बचेली – पेट्रोल- 2.35 डीजल – 2.26
दंतेवाड़ा – पेट्रोल – 2.23 डीजल – 2.15
सुकमा – पेट्रोल – 2.09 डीजल – 2. 02
------------------
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर)
शहर पेट्रोल (₹) डीजल (₹)
· दिल्ली 94.72 87.62
· मुंबई 104.21 92.15
· कोलकाता 103.94 90.76
· चेन्नई 100.75 92.32
· बेंगलुरु 99.84 85.93
· लखनऊ 94.65 87.76
· नोएडा 94.83 87.96
· गुरुग्राम 95.19 88.05
· चंडीगढ़ 94.24 82.40
· पटना 105.18 92.04