छत्तीसगढ़

प्रदेश का पहला जिला अस्पताल... जहां MRI जांच की सुविधा... सीएम बघेल ने दी सौगात, किया शुभारंभ

कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम बघेल कांकेर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने MRI मशीन का शुभारंभ किया। प्रदेश में एकमात्र कांकेर ही ऐसा जिला है, जहां पर MRI मशीन से जांच की सुविधा मिल पाएगी। इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ का पहला जिला अस्पताल बन गया है, जहां MRI मशीन की उपलब्धता होगी। 

बस्तर संभाग के लिए कांकेर जिला अस्पताल में MRI मशीन की उपलब्धता स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ी पहल है। तकरीबन साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इस मशीन से अब कांकेर जिला ही नहीं, बल्कि आसपास के लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिल पाएगा। 

अब तक MRI जांच के लिए बस्तर संभाग के लोगों को निजी संस्थानों का मुंह ताकना पड़ता था और मोटी कीमत का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन कांकेर जिला अस्पताल में MRI मशीन की स्थापना और उसका शुभारंभ करने के बाद बड़ी तादाद में लोगों को सुविधा का लाभ मिल पाएगा।