गंडई। खैरागढ़ विधानसभा के गंडई नगर पंचायत में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। पूर्व विधायक जंघेल ने वार्ड क्रमांक 07 में 2.83 लाख रुपए की लागत से एसएलआरएम सेंटर पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 में 4 लाख रुपए की लागत से प्रवेश द्वार से अशोक अग्रवाल के दुक़ान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में 4 लाख 3 हजार की लागत से नूरजहां होटल से माँ गायत्री होटल तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 15 में 92 हजार की लागत से जय लाल कुर्रे के घर से मेन रोड तक सीसी रोड रोड निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 15 में जनुक बंजारे के घर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत एक लाख 31 हजार, वार्ड नंबर 15 में ही शत्रुहन रात्रे के घर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 2 लाख 2 हजार रुपए का भूमिपूजन किया।
इसके अलावा मेन चौक गण्डई से हीरो शोरूम तक, कवर्धा रोड मेन चौक गण्डई से आत्मानंद स्कूल पंडरिया तक व मेन चौक गण्डई से साकेत दुबे घर टिकरीपारा रोड तक प्रकाश व्यवस्था हेतु एलइडी लाइट स्थापना व पोल विस्तारी करण कार्य लागत 41 लाख रुपए, वॉर्ड नं. 06 हाईमास्क लाइट 3 लाख 57 हजार की लागत से, वॉर्ड नं. 14 हाईमास्क लाइट, वॉर्ड नं. 15 फारेस्ट ऑफिस के पास यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण 06 लाख 86 हजार की लागत से ,प्रवेश द्वारा निर्माण दुर्ग रोड व टिकरीपारा रोड 19 लाख 88 हजार की लागत से का भूमिपूजन किया।
इस दौरान अपने उद्बोधन में गिरवर जंघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसी कड़ी में आज खैरागढ़ विधानसभा में लगातार किये गए भूमिपूजन इस बात का सबुत हैं कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा गढ़ रही है ।
इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के साथ युवराज लाल टारकेशवर शाह खुसरो, नगर अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, पार्षद लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी, पूर्णिमा कुंजाम, हबीब खान, नीलम नामदेव, नारायण जंघेल, राजेश पाल, सीएमओ कुलदीप झा, अभियंता दीपाली तंबोली सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे।