बेमौसम हुई हल्की बारिश... भरभराकर गिर गया बैडमिंटन कोर्ट... सकते में शासन—प्रशासन
2023-03-19 06:13 PM
314
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है, इस बीच शनिवार को बेमौसम ही सही, लेकिन हल्की बारिश हो गई। ये बारिश नगर निगम दुर्ग के लिए मुसीबत का पैगाम लेकर आई है। दरअसल, नगर निगम द्वारा सेक्टर 7 में बनाया जा रहा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शनिवार को हुई हल्की बारिश में ही भरभरा कर गिर गया। अब इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं, तो निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने जांच कमेटी बनाई है।
विदित है कि शनिवार को भिलाई का मौसम अचानक बदला। तेज हवा के साथ यहां बारिश भी हुई। इस हल्की बारिश में ही भिलाई नगर निगम द्वारा सेक्टर 7 वार्ड 65 में बनाया जा रहा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की पिछली दीवारें भरभरा कर गिर गईं। गनीमत यह रही कि वहां कोई नहीं था। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
निगम आयक्त रोहित व्यास का कहना है कि 38 लाख की लागत से निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार ढह गई है। इस मामले की जांच की जाएगी। इसके लिए अधीक्षण अभियंता के मार्गदर्शन में एक जांच कमेटी बनाई गई है। जोन कमिश्नर और वहां के ईई ने निर्माणाधीन स्थल की जांच की है। जांच में ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से दीवार को इतनी ऊंची बनाई गई थी, उसके मुताबिक नंबर ऑफ कालम नहीं थे। इसका सही कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।