कोरोना के बाद पटरी पर नहीं लौटी ट्रेनें, छत्तीसगढ़ के इस स्टेशन से कभी चलती थीं गाड़ियां
2023-03-20 01:14 PM
250
रायपुर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस के साथ ही सभी लोकल व मेमू रेलगाड़ियों का संचालन गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से किया जाता था। जिसे कोविड काल से अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था। लगभग एक वर्ष पूर्व से जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और देश के सभी रेलखंडों की सभी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल रेलगाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति यथावत बहाल कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में कोरबा की आम जनता रेलवे की इस सुविधा से आज भी वंचित है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा से परिचालित हो रही समस्त यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की ही भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किए जाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि एसईसीआर अंतर्गत कोरबा जिला एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है जहां एशिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक खदानों के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा निजी क्षेत्र के अनेक विद्युत संयंत्र स्थापित हैं।

सभी प्रतिष्ठानों में देश के प्रायः सभी राज्यों के लोग कार्यरत हैं और समस्त औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कोरबा एक प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र के साथ ही ऊर्जाधानी के रूप में भी जाना जाता है। कोरबा से गेवरा रोड तक दोहरी रेल लाईन विद्युतीकरण सुविधा के साथ उपलब्ध है जिसका वर्तमान समय में एकमात्र उपयोग कोयला परिवहन के लिए ही किया जा रहा है। जिन रेल पटरियों पर कोयले का निर्वाध परिवहन संचालित हो रहा है, उन पटरियों पर यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन भी पूर्व की भांति सुगमता से किया जा सकता है।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में रेल मंत्री से आग्रह करते हुए लिखा है कि आम जनता को हो रही व्यावहारिक कठिनाईयों के निराकरण हेतु वर्तमान में कोरबा से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन, पूर्व की भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही उनकी ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।