प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सशस्त्र शाखा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की एक महिला सदस्य मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारी गई। इसम मुठभेड़ में सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े छह बजे जिले के दंतेवाड़ा की ओर स्थित गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के कोरचोली-टोड़का वन क्षेत्र के पास हुई। पीएलजीए कमांडर वेल्ला और गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य दिनेश के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस जंगल में माओवादी विरोधी अभियान चला रही थी। जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों की एक टीम ने अभियान चलाया।
“मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान, वर्दी में एक महिला नक्सली का शव, 12 बोर राइफल के साथ मौके से बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।