किसानों की पड़त भूमि पर होगा वाणिज्यिक पौधारोपण, बढ़ेगी किसानों की आय
2023-03-21 02:01 PM
306
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों की पड़त भूमि पर वाणिज्यिक पौधरोपण किय़ा जाएगा। प्रदेश के 33 जिलों के 23 हजार 600 किसानों द्वारा 36 हजार 230 एकड़ में पौधरोपण किया जाएगा।
राज्य सरकार की योजना में राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक पौधरोपण के लिए 100 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। पांच एकड़ से अधिक क्षेत्र में पौधरोपण के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा। सरकार की इस योजना से किसानों को सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रुपये तक की आय होने का अनुमान विभागीय अधिकारियों ने लगाया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ अवसर पर सामुदायिक वन संसाधन अधिकार जारी करने की प्रक्रिया को Track करने के लिए मोबाइल एप का लोकार्पण किया।
किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस वर्ष 12 प्रकार की प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा। इनमें क्लोनल यूकलिप्टस', रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार, शीशम तथा महानीम आदि शामिल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी और चन्द्रदेव प्रसाद राय भी उपस्थित रहे।