World Sparrow Day: कल्पतरु सेवा समिति एवं एनएसएस ने परिंदों के लिए बांटा सकोरा
2023-03-22 10:41 AM
190
दुर्ग। गौरेया को गर्मी में दाना पानी देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने आसपास की झुग्गी झोपड़ी, मंदिर प्रांगण, दुकानों तथा मकानों ने सकोरा वितरित किया। स्वयं सेवकों ने समाज में यह संदेश फैलाया कि इन कोशिशों से ही हम गौरैया की उस चहचहाहट को वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं एवं छत पर दाना पानी रखने से गायब होती गौरैया चिड़िया वापस छत पर आ सकती है l
इस कार्य में छत्तीसगढ़ पुलिस विशेष थाना प्रभारी तथा पुलिसकर्मियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त किया तथा उन्होंने अपने पूरे महकमे में गौरैया के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लियाl डॉ मोनिशा शर्मा, चेयरमैन, कल्पतरू सेवा समिति, ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी है क्योंकि यह प्रजाति लगभग लुप्त प्राय हो रही है इसके अलावा शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के लिए भी जागरूकता लाने की आवश्यकता हैl
समिति अध्यक्ष डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण तथा हमारे युवा और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों को गौरैया से प्रेम करने तथा उन्हें देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इस दिवस को मनाने की आवश्यकता हैl
सचिव खुशबू पाठक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण तथा विद्यार्थियों ने यह शपथ ली कि लुप्त होती गौरैया के प्रति जागरूक रहेंगे तथा अपनी छत पर महाविद्यालय प्रांगण में उनके दाने- पानी की व्यवस्था करेंगेl
इस कार्य में स्वयंसेवक आयुष नोनहारे, अंजली शर्मा, पी. भाग्यश्री, घनेंद्र कुमार बंजारे, मनजीत सिंह, अनमोल श्रीवास्तव, सारांश श्रीवास्तव, श्रेया बांधे, तथा नम्रता का विशेष योगदान रहाl