Naxal in Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों का उत्पात, रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगे वाहन को फूंका
2023-03-23 05:18 PM
265
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों ने नक्सली घटनाओं की खबर आती रहती है। जहां एक ओर सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं दूसरी ओर बीती रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बचेली थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22-23 मार्च की दरम्यानी रात करीब एक बजे सीपीआई नक्सली संगठन के कुछ अज्ञात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के थाना बचेली के समीप पढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में लगे एक जेसीबी तथा एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान थाना बचेली के सुरक्षा बल जो आसपास जंगलों में एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही में थे उन्हें आते देख आगजनी घटना कर रहे नक्सलियों ने फायरिंग की। नक्सलियों के फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की। तब नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग गये। आसपास के इलाके में सर्चिंग जारी है।
बताया गया कि नक्सलियों के इस आगजनी की घटना में रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे एक जेसीबी तथा एक ट्रक में आगजनी करने से आंशिक रूप से क्षति हुई। घटना के बाद मौके पर मिले नक्सली पर्चों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के छग दौरा का विरोध किया गया है। इतना ही नहीं पर्चे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी कटघरे में खड़े करने की बात लिखी है।