गृहमंत्री शाह जगदलपुर लैंड... कोबरा बटालियन के साथ बिताएंगे रात... शनिवार को CRPF का स्थापना दिवस
2023-03-24 06:14 PM
256
जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जगदलपुर पहुंच चुके हैं। वहां से उन्होंने करनपुर के लिए भी रवानगी ले ली है। दंतेवाड़ा जिले के करनपुर स्थित CRPF कोबरा बटालियन के कैंप में ही वे रात गुजारने वाले हैं। इसके बाद शनिवार सुबह आयोजित CRPF के 84 वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे।
विदित है कि शनिवार 25 मार्च को CRPF का 84 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास पर हैं। शुक्रवार शाम वे BSF के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे यहां से सीधे फोर्स के हेलीकॉप्टर से करनपुर में स्थित कोबरा बटालियन के कैंप के लिए निकल गए हैं। आज रात वे इसी कैंप में ठहरेंगे। सुबह CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
25 मार्च को करनपुर के CRPF कैंप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह 11 बजे के करीब सुकमा भी जा सकते हैं। यहां नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ कहे जाने वाले इलाके किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली में हाल ही में फोर्स का कैंप स्थापित किया गया है। इसी कैंप में अमित शाह का संभावित दौरा है। फोर्स की तरफ से तैयारियां की जा रही है।