छत्तीसगढ़

CG CRIME NEWS : बैरक में सोते एएसआई की हत्या... अंधेकत्ल से उठा पर्दा... वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा के बांगो थाना में पदस्थ एएसआई की हत्या उसके बैरक में घुसकर कर दी गई थी। वारदात को 9 व 10 मार्च की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था। 10 मार्च को एएसआई की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली थी। इस हत्याकांड के बाद सिर्फ कोरबा ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में हलचल मच गई थी, जिसके चलते रेंज के आईजी और एसपी को कमान संभालने की नौबत आ गई थी। 

एएसआई नरेन्द्र परिहार के अंधेकत्ल की गुत्थी को 15 दिनों बाद सुलझा लिया गया है। इस मामले में गांव के ही करण गिरी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। इस मामले में हुई पूछताछ में आरोपी करण गिरी ने बताया कि एएसआई नरेन्द्र सिंह परिहार ने पहले उसे शराब मामले में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया, इसके बाद डीजे को जब्त कर लिया। 

इन दोनों ही मामलों में एएसआई परिहार के खिलाफ आरोपी के दिमाग में गुस्सा भर गया था। उसने बताया कि शराब प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद से उसने बदला लेने का ठान लिया था। उसके इरादे को ज्यादा बल डीजे जब्त करने के बाद मिला और उसने होली के दूसरे दिन एएसआई के बैरक में घुसकर हत्या कर दी।