किसानों का फर्जी पंजीयन कर चाल लाख का गबन, दो गिरफ्तार
2023-03-26 01:03 PM
314
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कोरबी धान खरीदी केंद्र में फर्जी पंजीयन कर शासकीय राशि का गबन करने वाले दो आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। आरोपियों ने फर्जी पंजीयन कर चार लाख पांच हजार रुपये का गबन किया है।
बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण सहकारी बैंक बलौदा के शाखा प्रबंधक मुकेश पाण्डेय ने आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पूजा अग्रवाल एवं अन्य द्वारा धान खरीदी केन्द्र में किसानों का फर्जी पंजीयन कर फर्जीवाडा कर चार लाख पांच हजार रुपये निकालकर गबन किया गया।

शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409, 468, 471,120बी,34 भादवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया गया। साथ ही आरोपी मनोज अग्रवाल उर्फ डब्बू एवं सहयोगी जितेंद्र अग्रवाल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि इस प्रकरण में विवेचना के दौरान मनोज अग्रवाल तथा सीमा अग्रवाल निवासी डोंगरी का संलिप्तता पाये जाने से नाम जोडा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपिया सीमा अग्रवाल एंव पूजा अग्रवाल छग हाईकोर्ट बिलासपुर से अग्रिम जमानत पर हैं। प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ छोटू, मनोज अग्रवाल उर्फ डब्बू के द्वारा शासन के राशि का कूट रचना कर 4 लाख 5 हजार रूपए का राशि गबन करना पाये जाने पर इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।